नोटबंदी को पूरा एक महिना हो गया है। विपक्ष आज ब्लैक डे मना रहा है। नोटबंदी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि एक ओर किसान मर रहे हैं, और दूसरी ओर लगता है कि प्रधानमंत्री को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
राहुल गांधी ने कहा, “किसने कहा कि पीएम मोदी ने बोल्ड फैसला लिया है, बल्कि इस फैसले से देश को नुकसान हुआ है.”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वो मानते हैं ये बिना सोचे समझे लिया गया फैसला है. उन्होंने कहा, “हम पीएम को भागने नहीं देंगे. एक बार वो संसद में आए जाएं तो हम उनके बता देंगे.”
नोटबंदी के फैसले के गुप्त रखने जाने के मोदी सरकार के दावे पर चोट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “लोग कह रहे हैं कि किसी को इस फैसले के बारे में पता नहीं, लेकिन उन्होंने सबको बता दिया था. अपनी पार्टी को और अपने उद्योगपति दोस्तों को.”
राहुल गांधी ने दावा किया कि कैशलेस इकोनॉमी के नाम पर पेटीएम की बात करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लोकसभा में बोलने का मौका मिला, तो वह सभी को बताना चाहेंगे कि पेटीएम का अर्थ है – पे टू मोदी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला ‘बोल्ड’ नहीं, ‘बेकार’ फैसला है, जिसे लेने से पहले किसी से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया, और किसी परिणाम के बारे मे सोचा ही नहीं गया.