नशा तस्करी के खिलाफ सहसपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 1 किलो 46 ग्राम अवैध चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार…..

विकासनगर : सहसपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 28 मार्च को शंकरपुर स्थित मंदिर के पास से एक युवक को 1 किलो 46 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान आरोपी राकेश दास को पकड़ा, जो अवैध रूप से चरस तस्करी में संलिप्त था।

सहसपुर पुलिस की टीम ने इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना सहसपुर में मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में नशे की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार कार्यवाही कर रही हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here