राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान करने के लिए आज भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन सकती है।
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो शाह ने ठाकरे से कहा कि एनडीए का राष्ट्रपति पद का कैंडिडेट का नाम नरेंद्र मोदी तय करेंगे।
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को दरकिनार कर मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देगी। हालांकि, मुलायम ने इसके साथ एक शर्त भी जोड़ी है कि उम्मीदवार सभी द्वारा स्वीकार्य व कट्टर भगवा चेहरा नहीं होना चाहिए।