हरिद्वार में 27 और 28 सितंबर को होगा इंडस्ट्रियल समिट, औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा…..

हरिद्वार- हरिद्वार में 27 और 28 सितंबर को इंडस्ट्रियल समिट होने जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आज पत्रकारों से समिट को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह समिट पिछले साल हुई इन्वेस्टमेंट समिट का फॉलोअप करने के लिए होगा। इस समिट में भी देशभर से निवेशक प्रदेश में आएंगे, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि 11 माह में प्रदेश में अब तक 17246 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इस समिट में निवेशकों की समस्याओं का समाधान होगा। प्रदेश सरकार ने अभी तक जो भी एमओयू साइन किए हैं, इस दौरान उन्हें भी आगे बढ़ाया जाएगा। बता दें कि, भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआइआइ) और उत्तराखंड सरकार मिलकर यह समिट आयोजित कर रहे हैं। इसमें राज्य में औद्योगिकीकरण की दशा और दिशा पर मंथन होगा। कार्यक्रम हरिद्वार के बीएचईएल में होगा, वहीं, प्रदर्शनी सिडकुल में आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में इंजीनियरिग, मेन्युफैक्चररिग, ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल होंगे। समिट में कुछ नए निवेश प्रस्तावों के एमओयू पर भी साइन होने की उम्मीद हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here