सोचा था कि अखिलेश पंचर ठीक करेंगे लेकिन उन्होंने साइकिल का टायर ही फाड़ दिया:राहुल गांधी

rahul-gandhi-amethi-pti-650_650x400_41472779618

कौशांबी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की साइकिल पंक्चर हो गई है और सोचा था कि अखिलेश पंचर ठीक करेंगे लेकिन उन्होंने साइकिल का टायर ही फाड़ दिया। इससे पहले, इलाहाबाद में अखिलेश यादव का उनके चाचा शिवपाल यादव के साथ चल रहे टकराव की पृष्ठभूमि में राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनीटूटी साइकिल का पहिया बदलकरसरकार की छवि बदलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है।

अगले साल के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निकाली गई अपनी यात्रा के दैरान राहुल ने कहा कि अखिलेश कुछ महीने के भीतर बहुत अधिक भरपाई नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपनी सरकार की छवि बदलने की कोशिश कर रहे हैं। वह अपनी टूटी साइकिल का पहिया बदलने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु उनको यह पता होना चाहिए कि बहुत देर हो चुकी है। साढ़े चार साल बर्बाद हो गए हैं।

राहुल ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज करते हुए कहा बसपा की सरकार में हाथी सब खा जाता है।

 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कि भाजपा सिर्फ लड़ाने का काम करती है जबकि कांग्रेस विकास की बात करती है। राहुल ने बसपा और मायावती का नाम लिए बगैर पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हाथी मतवाला हो गया था तब उत्तर प्रदेश के लोगों ने उसे काबू में किया। अब यही साइकिल के साथ करने का समय है। आगामी विधानसभा चुनाव निर्णायक है। 27 साल पहले कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद से राज्य में चीजें रूकी पड़ी हैं।

 कार्यक्रम में  राहुल ने नेहरू,गांधी, चंद्रशेखर आजाद सहित कई हस्तियों की प्रतिमाओं पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here