पंचकूला ; हनीप्रीत खुद को पुलिस के सामने सरेंडर करने ही निकली कि उससे पहले ही पुलिस ने हनी को पंजाब के जीरकपुर-पटियाला रोड के बीच गिरफ्तार कर लिया। अब हनी को कल यानि बुधवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत इंसा की अग्रिम जमानत ठुकराते हुए उसे सरेंडर करने की नसीहत दी थी। जिसके बाद हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थी।
सूत्रों की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत जीरकपुर-पटियाला रोड से चंडीगढ़ की तरफ जा रही है। इसके बाद एसआईटी हेड मुकेश ने अपनी टीम के साथ उसका पीछा किया और करीब 3 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि उसके साथ गाड़ी में एक और महिला थी, दोनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाएगी।
बीते 38 दिनों से हरियाणा और पंजाब पुलिस लगातार हनीप्रीत की तलाश में थी जैसे ही पुलिस को पता चला कि वह आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर करने वाली है, इसके मद्देनजर पंचकूला और चंडीगढ़ में नाकेबंदी की गई थी, हर जगह बैरिकेट लगाए गए थे। गाड़ियों को रुकवाकर सघन तलाश ली जा रही थी, पुलिस दुपट्टे और घूंघट हटाकर भी महिलाओं की जांच कर रही थी, ताकि भेष बदलने में माहिर हनीप्रीत पुलिस से छिपते हुए इस बार भी फरार न हो सके।
राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार चल रही राम रहीम की बेटी हनीप्रीत ने 38 दिनों बाद मीडीया से इंटरव्यू में कहा कि उसे जिस तरह दिखाया जा रहा है, उसके बाद उसे खुद से ही डर लगने लगा है। उसे देशद्रोही कहा गया, जो गलत है पापा के साथ उसके रिश्ते पाक हैं। उसने कहा, मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला गया। मेरे डर का कारण भी यही था कि मुझे कैसे प्रेजेंट किया गया।
हनीप्रीत ने यह भी कहा कि राम रहीम के जेल जाने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे, उसे लोगों ने जैसा बताया उसने वही किया। उसे कोर्ट पर पूरा भरोसा है वह न्याय के लिए हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाएगी। हनीप्रीत के इस बयान के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह हाईकोर्ट में सरेंडर कर देगी। लेकिन इससे पहले ही मुस्तैद पुलिस ने उसे धर-दबोचा, बताते चलें कि अब हनीप्रीत को पंचकूला ले जाया जा रहा है।