
देहरादून – स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून में हो रहे कार्यों को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। स्मार्ट सिटी के कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। इसको लेकर स्मार्ट सिटी सीओ भी कई बार अधिकारियों को हिदायत दे चुके हैं। ऐसे में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं।
अग्रवाल ने कहा कि आम जनमानस को स्मार्ट सिटी के कार्यों से किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंत्री ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने के साथ कहा कि हमारे लिए जनता का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम किसी निर्णायक स्थिति में पहुंचने का प्रयास करेंगे ताकि इन विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल सके।