लालू का तीखा तंज कहा, भाजपा का जमीर मर चुका है

lalu-prasad-yadav

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने झारखंड में किसानों की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा का जमीर मर चुका  है. उन्होंने कहा है कि झारखंड की हिटलरशाही,  दमनकारी, पूंजीपति व तानाशाही भाजपाई सरकार ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर अनेक निहत्थे किसानों को मौत के घाट उतार दिया. पूंजीपतियों की गोद में खेलने वाली भाजपाई सरकार किसानों की जमीन भी ले रही है. फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि गरीब, आदिवासी व वंचित लोगों पर अकारण गोलीबारी कर उन्हें मारा जा रहा है. ताकि ये डर जायें और अपने चहेते पूंजीपतियों को सरकार किसानों की जमीन पर कब्जा दिलवा सके.

दूसरी ओर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि रविवार को वे पूरे दिन सीएम के साथ रहे अौर मीडिया में भी आते रहे. सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि सुशील कुमार मोदी को इस पर भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो करना चाहिए था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here