भिलाई: योग गुरु बाबा रामदेव ने आज छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बाबा रामदेव ने एक साथ एक लाख लोगों के साथ सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रामदेव के साथ योग शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी हिस्सा लिया.
बाबा रामदेव ने इससे पहले 2016 में मध्य प्रदेश में 50 हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था. बाबा रामदेव के योग शिविर के दौरान 5 विश्व कीर्तिमान के लिए गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम भी भिलाई में मौजूद थी.