
हम भले ही मॉडर्न हो रहे हो लेकिन दुनिया में आज भी अंधविश्वास बुरी तरह से हावी है। बात नेपाल के धनुष शहर की है जहाँ अंधविश्वास के चलते सैकड़ों सालों से एक कुप्रथा चली आ रही है।
नेपाल में भूत-प्रेत भगाने के लिए हर साल हजारों की संख्या में महिलाएं अपनी मर्जी से तांत्रिकों के पास आती हैं। इस अन्धविश्वासी परंपरा के तहत महिलाओं के ऊपर से भूत-भगाने के लिए तांत्रिक उनके साथ हिंसा तक करते हैं और हैरानी की बात यह है की इस काम के लिए परिजन लाखों रुपए इन बाबाओ को देते हैं।
द सन नाम की वेबसाइट में लिखी रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल की कमला नदी पर हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग भूत-प्रेत उतरवाने के लिए पहुंचते हैं, जिसमें ज्यादातर दलित वर्ग के होते हैं। भूत भगाने वाले तांत्रिक महिलाओं को बुरी तरह से मारते-पीटते हैं। कई बार उन्हें नदी के गहरे पानी में डुबोने तक की कोशिश की जाती है। इस प्रथा के नाम पर महिलाएं तांत्रिकों को लाखों रु. भी देती हैं।