बीआरडी मेडिकल कालेज के बालरोग विभाग में मौतों का सिलसिला थमने के नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिनों के भीतर बालरोग विभाग में में 55 मासूमों की मौत हो गई और मरने वालों में 29 नवजात शामिल हैं। इसके अलावा इंसेफेलाइटिस व एपेडमिक वार्ड में 26 बच्चों की मौत हुई है । बताते चले कि बीते बुधवार को 13 मासूमों की मौत हो गई । गुरुवार को 12, शुक्रवार को 18 व शनिवार को 12 मरीजों की मौत बालरोग विभाग में हुई है ।
बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन त्रासदी के बाद मासूमों की मौत कम नहीं हुई। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए शासन ने दूसरे मेडिकल कालेज व पीएमएस से 20 डॉक्टरों को बीआरडी में लिए तैनात किया। बीआरडी में नवजातों की मौत के बढ़ते ग्राफ से परेशान कालेज प्रशासन हलकान हो गया है।
हैरान कर देने बाली बात है कि पिछले तीन महीने में करीब 1300 बच्चों की मौत बालरोग विभाग में हो चुकी है । आंकड़ों कि बात करें तो अगस्त में 418, सितंबर में 433 और अक्तूबर में 458 बच्चों की मौत हुई । इनमे संक्रमण, कम वजन, सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित शिशु के साथ ही इंसेफेलाइटिस के मरीज शामिल थे ।