तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद राज्य में पार्टी कार्यकर्ता रोष में है। आज सुबह कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ बीजेपी नेता के घर पर हमला किया। बता दें बीती शाम को भी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के कोलकाता स्थित कार्यालय पर भी हमला किया।
बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि जब तृणमूल कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पर हमला कर रहे थे तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह मुंह फेरकर खड़े रहे. इस घटना के बाद बीजेपी दफ्तर के बाहर केंद्रीय पुलिस बलों के तैनाती कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सुदीप बंदोपाध्याय को रोजवैली चिटफंड घोटले में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है। इस घोटाले में बंगाल के लाखों लोगों का पैसा मारा गया है। टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद पार्टी प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘नोटबंदी के बाद तृणमूल-बंदी’ का आरोप लगाया।