प्रधानमंत्री मोदी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार केदारधाम की यात्रा पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार के कपाट खुलने के पावन मौके पर मंदिर में दर्शन किये ।

हालांकि कपाट खुलने का तय वक्त 8 बजकर 50 मिनट था परन्तु इस साल बाबा केदार के कपाट तीन मिनट देर से खुले। श्रद्धालुओं की मौजूदगी में प्रधान मंत्री ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और भगवान केदार का रुद्रभिषेक किया।

पूजा अर्चना के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी मंदिर परिसर में मौजूद श्रधालुओ से मिले। प्रधानमंत्री ने लोगो का अभिवादन हाथ हिला कर स्वीकार्य किया.  इस मौके पर प्रधानमंत्री  के साथ राज्यपाल के.के पॉल. सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समेत भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री को श्रीबदरीकेदार मंदिर समिति ने केदारधाम की काष्ठ अनुकृति स्मृति चिह्न और पहाड़ का मशहूर पारंम्परिक शुभ मिष्ठान अरसे और रोटानों से भरी रिंगाल की टोकरी सप्रेंम भेंट की।

बाबा केदारनाथ के दर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरिद्वार के लिए रवाना हुए जहाँ पर वह बाबा रामदेव के पतंजलि में एक शोध केंद्र का उद्घाटन करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here