प्यार में धोखा..! ऐसे लें बदला..

Broken-Heart

प्यार में धोखा मिला? तो रोने से क्या होगा! रोना छोड़कर आगे बढ़िए अपने आप को प्यार करिए। अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर ध्यान दीजिए और अपने नए अवतार से धोखेबाज को धराशाई कर दीजिए। ऐसा ही कुछ किया था जेनिफर एनिस्टन और ब्रिटनी स्पीयर्स ने। एक बार फिर लोगों को अपनी लाइफ पटरी पर लाने का पाठ पढ़ा रही हैं किम करदाशियां की बहन क्लोइ अपने टीवी शो ‘रिवेंज बॉडी’ से। पिछले सप्ताह अमेरिका में इस शो का प्रीमियर हुआ।

क्लोइ कहती हैं कि ‘खुद अपने ब्रेक-अप के बाद मैंने अपनी जिंदगी में यह बदलाव किया। वर्कआउट पर मेरा फोकर बढ़ गया था। उस वक्त मेरा दिमाग यह सोच पाने की स्थिति में नहीं था कि मुझे क्या करना चाहिए या कहां जाना चाहिए। बस मुझे यह पता होता था कि मुझे जिम जाना है। जिसके नतीजे में मुझे फिटनेस मिली।’

जब एक बार किसी को फिटनेस का चस्का लग जाता है, तो वह इसे छोड़ नहीं पाता। क्लोई कहती हैं ‘रिवेंज बॉडी’ जिंदगी के बुरे अनुभवों से उबरकर इसे खूबसूरत बनाने के तरीका है। जब कोई आपको धोखा दे तो रोने के बजाय खुद को पहले से भी ज्यादा प्यार करें, और धोखेबाज को अपनी जिंदगी में उसकी जगह दिखा दें। मेरा रिवेंज हर उस इंसान से था, जो मुझे मोटी और बदसूरत कहकर चिढ़ाता था। मुझे बोला जाने वाला हर ऐसा शब्द और उससे पार पाने का मेरा तरीका मेरी मानसिक ताकत का भी परिचय कराता था।

‘रिवेंज बॉडी’ टर्म एक टैब्लॉइड द्वारा 2010 में मार्केट मे लाया गया था, जिसे 2015 में अर्बन डिक्शनरी में शामिल कर लिया गया, लेकिन गूगल रिपोर्ट्स के अनुसार इस नाम का टीवी शो आने के बाद से इसकी पॉप्युलैरिटी चरम पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here