पैसे के लालच में वहशी ने किया 70 वर्षीय महिला पर कैची और चाक़ू से कई वार !!

मुंबई में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या की कोशिश की वारदात वायरल हुई है . धारावी में एक 16 साल के लड़के ने अपने ही पदोष में रहने वाली एक 70 साल की महिला सरिता कारिया को पहले डंडों से पिटा, फिर गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की.

इसके बाद भी जब महिला की मौत नहीं हुई तो उसने घर में रखे कपड़ा धोने वाले डंडे से महिला का सिर फोड़ दिया. इसके बाद भी जब उससे अपने काम में असफलता मिली तो उसने घर में रखी कैंची से महिला का मुंह जबरन खोल उसे डिटरजेंट की बोतल पिला दी और किचन में रखे चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए और फरार हो गया. फिलहाल महिला जिंदा है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसके शरीर पर 180 के करीब टांके लगाने पड़े हैं.

पड़ोसी है नाबालिग आरोपी

70 साल की बुजुर्ग महिला इमारत की तीसरी मंजिल पर रहती हैं, जबकि नाबालिग आरोपी उसी इमारत की चौथी मंजिल पर रहता है. उसके पिता की ज्वेलरी शॉप है. उस नाबालिग का उस घर मे रोज आना जाना था. 17 अगस्त को भी वो कुछ खाने के इरादे से उस बुजुर्ग महिला के घर गया था. वहां घर के कपाट में रखे रुपये देखकर उसकी नियत डोल गई. जब वह पैसा चुराने लगा तो महिला ने देख लिया और डाटा. बस इतनी सी बात पर नाराज नाबालिग ने बुजुर्ग महिला की जान लेने की क्रूर कोशिश की. रात 10 बजे के करीब जब उस बुजुर्ग महिला का बेटा कमलेश घर पहुंचा तो मां खून से लथपथ पड़ी मिली. बेटे ने पुलिस को सूचित कर मां को तुरंत अस्पताल ले गया


आरोपी की मां ने पर्दा डालने की कोशिश की
हैरानी की बात ये है कि आरोपी की मां बाप ने वारदात की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस को बताने या बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने की बजाय बेटे को बचाने के इरादे से उसके खून से सने कपड़े को छुपाकर बेटे को नहला कर साफ कर दिया. हालांकि सीढ़ियों पर पड़े खून के धब्बों के जरिये पुलिस को उस उस आरोपी तक पहुचने में देर नहीं लगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here