पास आउट हुए 46 महिला और दो पुरुष उप निरीक्षक पुलिस बेडे़ में शामिल

एक साल के ट्रेनिग के बाद 46 प्रशिक्षु महिला और दो पुरुष उप निरीक्षक सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के बेडे़ में शामिल हो गए। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) नरेंद्रनगर से पास आउट होने वाला यह पहला बैच है।
सोमवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में बैंड बाजों की शानदार धुनों के साथ पासिंग आउट परेड शुरू हुई। इस दौरान 46 प्रशिक्षु महिला और दो पुरुष उप निरीक्षकों ने कदम से कदम मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया।
पासिंग आउट परेड में पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने रिक्रूट उप निरीक्षकों को ईमानदारी और कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि वर्दी गौरव का प्रतीक है और यह हर किसी को नसीब नहीं होती है।

उन्होंने इस वर्दी का गौरव और सम्मान बनाये रखते हुये पूरी निष्ठा, लग्न एवं पारदर्शिता से उत्तराखण्ड में मित्र पुलिस की भूमिका को साकार करने, पुलिस व जनता के मध्य आपसी सामंजस्य एवं जनसभागिता से अपराधों के नियंत्रण तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थापना करने में अपना सम्पूर्ण योगदान देने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार इतनी बडी संख्या में पुलिस में महिलाओं की भागीदारी हो रही है यह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here