तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू, पन्नीरसेल्वम के समर्थन में लगे नारे

0
841

तमिलनाडु विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की ओर से पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान द्रमुक विधायकों ने जोरदार हंगामा किया और उन्होंने पन्नीरसेल्वम के समर्थन में जमकर नारे लगाए.

माना जा रहा है कि आखिरी मिनट पर कोई बड़ा उलटफेर ना हो तो पलानीस्वामी विश्वास मत हासिल कर लेंगे. तमिलनाडु की राजनीति में 29 साल बाद कोई मुख्यमंत्री विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना कर रहे हैं.

वहीं OPS कैंप के सेम्मलई ने आरोप लगाया है कि शशिकला द्वारा उन्हें रिज़ोर्ट में बंद करके रखा गया था. शनिवार को ही AIADMK के एक और विधायक ने पाला बदलते हुए पलानीस्वामी के खिलाफ वोट देने की बात कही है. 234 सदस्यों की विधानसभा में पलानीसामी को 117 विधायकों का समर्थन चाहिए रहेगा. सुबह उनके पास स्पीकर को छोड़कर 122 विधायक थे यानि अगर छह और विधायकों ने भी ऐन वक्त पर सीएम का पाला छोड़ दिया तो वह हार सकते हैं. हालांकि डीएमके और पन्नीरसेल्वम ने पलानीस्वामी का विरोध करने का ऐलान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here