जीआडी स्कूल पर गिरी गाज, सीबीएसई ने की स्कूल की मान्यता रद्द…….

0
530

देहरादून- राजधानी देहरादून में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और गर्भपात कराने के मामले में भाऊवाला जीआरडी वर्ल्ड स्कूल पर सीबीएसई की गाज गिरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड ने उत्तराखंड शासन के स्तर से स्कूल की मान्यता रद करने को लेकर भेजे गए पत्र के बाद यह कदम उठाया है। बता दें कि, राज्य सरकार के अलावा सीबीएसई देहरादून कार्यालय ने भी स्कूल की मान्यता खत्म करने की सिफारिश की थी। 16 सितंबर को इस बोर्डिंग स्कूल में छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया था। जिसका संज्ञान लेते हुए सीबीएसई देहरादून ने 17 सितंबर को स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। इसी आधार पर सीबीएसई ने मंगलवार को स्कूल की मान्यता खत्म करने का आदेश जारी कर दिया। सीबीएसई ने माना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से बोर्ड के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा था। बोर्ड ने स्कूल की प्रोविजनल मान्यता आगे बढ़ाने की प्रक्रिया रोकते हुए, इसके आवेदन का शुल्क भी लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीबीएसई ने बोर्डिंग स्कूल के मैनेजर को आदेश दिया है कि अब वह न तो कहीं भी सीबीएसई का नाम इस्तेमाल कर सकते हैं और न ही नौंवी से 12वीं तक किसी भी छात्र को दाखिला दे सकते हैं। केवल फिलहाल 10वीं, 12वीं में पंजीकृत छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। शिक्षा महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने मंगलवार को बोर्डिंग स्कूल की एनओसी खत्म करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया। जल्द ही एनओसी निरस्त कर दी जाएगी। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि स्कूल ने गलत तरीके से एनओसी ली हुई थी। अब शासन स्तर से ही इस पर फैसला होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here