जानें, क्यों उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को छात्रों ने कहा चोर!

महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की मांग को लेकर छात्रों नें फूंका उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला,
सूबे के तिब्बत बार्डर पर सटे आखिरी उच्च शिक्षा केंन्द्र राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में विज्ञान संकाय में प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर छात्र आंदोलन फिर सुलग चुका है, आज आंदोलन के तीसरे दिन गुस्साये छात्रों ने नगर के मुख्य बाजार में स्थानीय विधायक महेंन्द्र भट्ट सहित सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाप जमकर नारेबाजी की और उच्च शिक्षा मंत्री पर छात्रों को गुमराह कर कोरा आश्वासन देकर ठगनें का आरोप लगाया। और विरोध में नटराज चैराहे पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला भी फूंका,गौरतलब है कि इस सीमांत महाविद्यालय में अबतक विज्ञान संकाय में न कोई प्रवक्ता है और न पढाई सुचारु है। यही नहीं यहां कला संकाय के कई विषयों को अभीतक मान्यता नही मिल पाई है, ना ही यहां सुदूरवर्ती छात्रों को छात्रावास उपलब्ध है। छात्र नेता लक्ष्मण बुटोला का कहना है कि महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर विधायक से लेकर मंत्री तक किसी को लेना देना नही है सब महज कागजों और अखबारी बयानवीर बनकर वाहवाही लुट रहे हंै। कोरे आश्वासनों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक चुका है यही हाल रहा तो छात्र अब टावरों पर चढकर अपनी मांगों को बहरी सरकार तक पहुंचाने को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here