सीएम के जनपद में अवैध खनन !

0
1333

पौड़ी :  पौड़ी जनपद के सतपुली क्षेत्र में खनन माफिया सक्रीय होकर सरकार को लाखों-करोड़ों रूपये का चूना रातों रात लगाकर जमकर क्षेत्र की नयार नदी में अवैध खनन को बैखौफ अंजाम दे रहे हैं। जबकी जनपद पौड़ी का ये क्षेत्र उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह क्षेत्र भी है बावजूद इसके क्षेत्रीय व जनपदीय प्रशासन की ढिलाई के चलते खनन माफिया बैखौफ होकर नयार नदी के बीचों बीच घुसकर धड्डले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर जब हमने क्षेत्र में पहुंचकर अवैध खनन के काले कारोबार को कैमरें में कैद करने की कोशिश की तो यहां मौजूद खनन माफियाओं ने मीडिया का कैमरा तक तोड डाले। ऐसे में अवैध खनन की लिखित शिकायत के साथ मीडिया के साथ अभ्रदता किये जाने पर इसकी शिकायत पौड़ी तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार पौड़ी से की गयी। बडा सवाल यह है कि क्या खनन माफियाओं को कानून का कोई ड़र नही रह गया है या किसी बड़े संरक्षण में इन कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here