सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित ’’100 दिन सरकार के, 100 दिन विकास के’’ पुस्तिका में सरकार के 100 दिनों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं कार्यों रोचक ढ़ग से प्रस्तुतीकरण किया गया है। साथ ही छायाचित्रों के माध्यम से सरकार के 100 दिन के महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं का सजीव चित्रण कर रोचक बनाया गया है ताकि आमजन जिज्ञासा के साथ सरकार की योजनाओं को पढ़े एवं समझ सके।
72 पृष्ठों की इस पुस्तिका में अलग-अलग विषयों की सारगर्भित जानकारी दी गई है। बिषय सामग्री का प्रस्तुतीकरण ऐसा है कि आम आदमी सरकार की नीतियों एवं कार्यों को सरलता से समझ पाएगा। पुस्तिका में विषयों के अन्तर्गत दी गई सामग्री को बाक्स के अन्दर समावेशित कर अधिक रोचक एवं आकर्षक बनाया गया है।
पुस्तिका में आम नागरिकों के लिए एवं समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए जिन योजनाओं को संचालित किया जा रहा है एवं उन पर कार्य किया जा रहा है, पर फोकस किया गया है। उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था को सकारात्मक दिशा में विकसित करने के लिए सरकार द्वारा जो नीतियां बनाई गई है उन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। उत्तराखण्ड को एक विकसित प्रदेश बनाने के लिए बनायी गई योजनाओं एवं कार्यों पर प्रकाश डाला गया है।