नई दिल्ली: गोवा में एक बार फिर मनोहर पर्रिकर की सरकार बन गयी है. आज राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मनोहर पर्रिकर समेत मंत्री मंडल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. मनोहर पर्रिकर की ताजपोशी से पहले खतरे के जो बादल मंडरा रहे थे वो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से साफ हो गए. सुप्रीम कोर्ट ने शपथ ग्रहण पर रोक से इनकार करते हुए 16 तारीख को फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया है.

दो बार शपथ ली मनोहर पर्रिकर ने
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दो बार शपथ लेनी पड़ी. पहली बार में मनोहर पर्रिकर ने शपथ में मंत्री शब्द कहा इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी जगह से उठकर गए और ये बात बतायी. इसके बाद पर्रिकर ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली.

इन मंत्रियों ने भी ली शपथ:

-सुदिन धवलीकर, एमजीपी, मारकेम विधायक

-विजय सरदेसाई, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, फटोर्डा विधायक

-मनोहर अजगांवकर, एमजीपी, पर्नम विधायक

-मौविन गुडिन्हो, बीजेपी, डोबलिम विधायक

-रोहन खौंटे, निर्दलीय, पोर्वोरिम विधायक

-पांडुरंग मडकैकर, बीजेपी, कुम्बर्जुआ विधायक

-गोविंद गावडे, निर्दलीय, प्रिओल

–जयेश सालगांवकर, गोवा फॉरवर्ड, सालगांवकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here