आज के दौर में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो पैसा कमाना ना चाहता होगा आज तकरीबन हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है। इससे वह अपनी जरूरत की चीजों को पूरा कर सेता है, जिससे घर का माहौल भी काफी खुशनुमा बना रहता है।
घर में लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए
वास्तुशास्त्र के अनुसार, लाफिंग बुद्धा रखने से पैसों की तंगी दूर होती है क्योंकि इसे समृद्धि का देवता कहा जाता है। लोगों को अपने घर में एक लाफिंग बुद्धा की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए। इससे पैसों के साथ साथ खुशहाली में भी बढ़ोतरी होगी।
चीनी सिक्के को रखें अपने पास
चीनी सिक्कों को घर में रखें और उसमें लाल रंग का रिबन बांध दें। कहा जाता है कि तीन सिक्कों को एक साथ लाल रंग के रिबन से बांधने से नाकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
घोड़े की नाल
जब भी आप किसी के घर जाते हैं तो दरवाजे पर घोड़े की नाल लगी देखते होंगे। कहते हैं कि यदि घोड़े की नाल को मुख्य दरवाजे के ऊपर बीचों बीच लगाया जाए तो आपके घर में खुशहाली आएगी। इसके अलावा मां लक्ष्मी का भी वास होगा।
विंड चाइम
किसी के घर में यदि वास्तुदोष है तो इसे विंड चाइम से दूर किया जा सकता है। विंड चाइम को लगाने से घर में कई फायदे होते हैं। माना जाता है कि अगर किसी के घर में नेगेटिव एनर्जी है तो इसे दरवाजे पर लगाने से दूर होती है। वहीं, पैसे में भी बढ़ोतरी होती है।