राहुल गांधी की खाट सभा ने कांग्रेस को खूब सुर्खिया देने के साथ शर्मिदीगी भी दी। खाट पर भले ही पार्टी के तरफ से कोई टिप्पणी नही आई पर आज राहुल गांधी ने खाट सभा को लेकर बड़ा बयान दियां राहुल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर किसान खाट ले जाए तो चोर और माल्या हजारों करोड़ रूपये लेकर फरार हो जाए तो डिफाल्टर क्यो!
बुधवार को मिशन यूपी के तहत गोरखपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथो लिया। राहुल ने माल्या पर टिप्पणी करते हुए भाजपा को खरी खरी सुनाई। राहुल ने कहा कि विजय माल्या 9000 करोड़ लेकर फरार है तो उन्हं डिफाल्टर कहा जाता है और किसान खाट ले जाए तो उन्हें चोर कहते है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी अमेरिका के नही भारत के प्रधानमंत्री है, इसलिए देश के किसानों की भी सुध लें लेकिन जनता त्रस्त,मोदी जी मस्त.
राहुल गांधी की किसान यात्रा का आज दूसरा दिन था. आज राहुल सारा दिन गोरखपुर और संत कबीर नगर की सड़कें छानते रहे. सड़कों पर तिरंगा झंडा लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ थी.