
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। लापरवाही बरतने और आदेशों की अवहेलना के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में महिला संबंधी अपराधों की विवेचना को निर्धारित समयावधि के गुण दोष के आधार पर निस्तारित किए जाने के आदेश दिए गए हैं। उक्त क्रम में थाना सहसपुर में महिला संबंधित पंजीकृत अभियोग की विवेचना में महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस अक्षु रानी द्वारा लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारी गणों के आदेशों की अवहेलना के जाने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त महिला उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।