इस खूबसूरत चेहरे पर मत जाईये, कारनामे सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी!

हमारे समाज में विकास उतनी तेजी से नही हो रहा जितनी तेजी से क्राइम बढ़ रहा है. आये दिन हमारे देश में अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं. चाहे जितने कड़े नियम कानून बना लो साहब हम तो नही सुधरेंगे, यही मंशा लिए आरोपी खुले आम अपराधो को अंजाम देने से बाज नही आते . रोज़ कोई न कोई ऐसी ख़बर मिल ही जाती है जो हम सब का सिर शर्म से झुका देती है.

ऐसी ही शर्मशार कर देने वाली घटना राजस्थान के चिड़ावा जिले किशोरपुरा से सामने आई है, जिसने एक बार फिर रिश्तों का खुले आम खून कर दिया. दरअसल सुनील जांगिड़ की बीते रोज हल ही में संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस द्वारा जांच करने पर जो सच सामने आया वो बेहद चौंकाने वाला था.    सूत्रों की मने तो सुनील परिवार से दूर रहकर मस्कट में नौकरी करता था. लेकिन दो साल पहले सुनील के पिता की तबियत ख़राब हो गई. पिता की तबियत ख़राब होने की वजह से नौकरी छोड़कर वह मस्कट से वापस भारत आ गया और यही रहने लगा. मस्कट में रहने के दौरान उसके पिता की तबियत ज्यादा ख़राब हो गई थी तब उसकी पत्नी मनीषा ने अपने ससुर को अस्पताल ले जाने के लिए अपने मायके से एक गाड़ी मंगवाई. गाड़ी लेकर बलवान नाम का एक ड्राइवर भी साथ आया.

धीरे-धीरे सुनील की पत्नी मनीषा और ड्राइवर बलवान में नजदीकियां बढ़ने लगी . दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया . ऐसे में सुनील उनके बीच दीवार बन गया . इसलिए दोनों ने घर से भागने का निर्णय लिया. बता दे कि मनीषा और बलवान घर से भाग गए पर तीन-चार दिन बाद दोनों वापस भी आ गए. बलवान पर पुलिस ने शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार भी किया. बस फिर क्या था गिरफ्तारी से बौखलाए मनीषा और बलवान ने सुनील को मारने का प्लान बना लिया.

जिसके तहत मनीषा ने सुनील को ज़हरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद बलवान और मनीषा दोनों वहां से फरार हो गए. बता दें कि सुनील के भतीजे प्रदीप ने मनीषा और बलवान के अलावा तीन अन्य लोगों के नाम FIR दर्ज करवाई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here