उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में यूपी के एक नशा तस्कर से लाखों रुपयों की कंट्रोल्ड ड्रग्स बरामद की हैं। दो दिन पहले ही नशा मुक्त भारत की पांच वीं वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि- नशे का प्रसार वैश्विक स्तर पर एक ‘साइलेंट वॉर’ की तरह हो रहा है।
कंट्रोल्ड ड्रग्स की तस्करी मामले में एक युवक गिरफ्तार
काशीपुर पुलिस ने अवैध रूप से Controlled Drugs इंजेक्शन और सिरप की तस्करी करने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक से अवैध 5,000 इंजेक्शन और 326 सिरप बरामद हुई हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है जिसे पुलिस ने अवैध सामग्री के साथ स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है ।
आरोपी बिना लाइसेंस ले जा रहा था कंट्रोल्ड ड्रग्स
इसके अलावा तीन अलग-अलग पेटियों में रखी कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन एचसीएल भी बरामद की गई। आरोपी लाइसेंस और बिल के बिना ले जा रहा था 326 बोतलें शक होने पर पुलिस ने रोका। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर औषधि निरीक्षक नीरज कुमार को बुलाया जिसमें पता चला कि दोनों दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं। इन्हे सिर्फ लाइसेंस प्राप्त ईकाइयां ही ले जा सकती हैं। अवैध रूप से तस्करी NDPS Act का गंभीर उल्लंघन है।
आरोपी उत्तर-प्रदेश का निवासी है
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक ठाकुर, पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी, ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी दीपक के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.




