व्हाट्सएप ने पेश किया नया रिमाइंडर फीचर, बीटा टेस्टर्स के लिए हुआ रोलआउट।

नई दिल्ली – व्हाट्सएप ने एक नया फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिससे यूजर्स को एप पर आए मैसेज और स्टेटस अपडेट्स का ट्रैक रखना आसान हो सकता है। इस नए रिमाइंडर्स फीचर के तहत, यूजर्स को मिस हुए स्टेटस अपडेट्स और मैसेज के बारे में सूचित किया जाएगा। अब यह फीचर व्हाट्सएप के नए बीटा वर्जन में मैसेज के लिए रिमाइंडर्स प्राप्त करने की क्षमता के साथ अपडेट किया गया है।

व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को केवल प्राथमिकता वाले कॉन्टैक्ट्स के अपडेट्स और मैसेज के बारे में सूचित करेगा, जिससे उपयोगकर्ता उन मैसेज को आसानी से नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे। यह फीचर व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.25.29 में उपलब्ध है।

इस फीचर को सेटिंग्स > नोटिफिकेशन > रिमाइंडर्स में देखा जा सकता है, जहाँ यूजर्स को कभी-कभी मिस हुए मैसेज और स्टेटस अपडेट्स के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन मिलेगा। हालांकि, व्हाट्सएप ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह फीचर सभी कॉन्टैक्ट्स के अनदेखे मैसेज और स्टेटस अपडेट्स के लिए काम करेगा या नहीं।

#WhatsApp #ReminderFeature #BetaTesters #WhatsAppUpdate #StatusUpdates #MessageNotifications #AndroidUpdate #WABetaInfo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here