देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने के संकेत हैं। राज्य के 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बागेश्वर और नैनीताल में बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश में सामान्य से 82% अधिक बारिश दर्ज की गई है। बागेश्वर में सबसे ज्यादा 53.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।