रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश, हिंदू संगठनों ने बंद कराए बाजार

uttarkashi bawal

उत्तराखंड में एक बार फिर से पहाड़ की शांत वादियों में उबाल देखने को मिल रहा है। एक रेस्टोरेंट में युवक के रोटी पर थूकने के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा मच गया है।

रोटी पर थूकने का वीडियो हुआ वायरल

उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय में एक रेस्टोरेंट में युवक के रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने से हंगामा मच गया है। एक बार फिर से लोग फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक समुदाय विशेष का युवक तंदूरी रोटी पर थूक रहा है। ये वीडियो उत्तरकाशी का बताया जा रहा है।

उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों ने बंद कराए बाजार

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। इस मामले के विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं ने बाजार में दुकाने बंद कराई और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में मंडी और सभी दुकानें बंद रही।

युवक पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग 

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वायरल वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने पहाड़ की शांत वादियों में एक कृत्य की घोर निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here