Uttarakhand Police Action: नकली बाबा का असली चेहरा उजागर, पुलिस ने दबोचा!

Uttarakhand Police Action: ऑपरेशन कालनेमि” के तहत फर्जी साधु हिरासत में, महिलाओं और युवाओं को बना रहे थे निशाना।

Uttarakhand, Vikas Nagar: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं को व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं के समाधान का प्रलोभन देकर उन्हें भ्रमित करते हैं और ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

इसी क्रम में सहसपुर पुलिस ने विकासनगर से सहसपुर की ओर आ रहे एक लाल वस्त्रधारी व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। जब उससे उसके “साधु प्रोफेशन” और ज्योतिष ज्ञान के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका और न ही ज्योतिष शास्त्र से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया।

व्यक्ति की गतिविधियों और संदेहास्पद उत्तरों को देखते हुए यह अंदेशा जताया गया कि वह क्षेत्र में कोई संज्ञेय अपराध कर सकता है। इस पर सहसपुर पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here