भुवनेश्वर (ओडिशा) – 1997 बैच के उत्तराखण्ड कैडर के आई.पी.एस. अधिकारी एवं वर्तमान में IG ITBP संजय गुंज्याल को ITBP की Raising Day Parade 2025 के अवसर पर उनके असाधारण और विशेष सेवा के लिए गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, नित्यानंद राय द्वारा ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ से सम्मानित किया गया।
संजय गुंज्याल को उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों और रेंज में अपनी सेवा के उपरांत हरिद्वार पूर्ण कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु ताम्र पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा, उन्हें राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक, प्रधानमंत्री जीवन-रक्षा पदक, संयुक्त राष्ट्र और राज्य अतिविशिष्ट-सेवा जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित पदक भी मिल चुके हैं।
इस वर्ष IG ITBP के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें DG ITBP इन्सिग्निया गोल्ड डिस्क से भी सम्मानित किया गया।
संजय गुंज्याल की यह उपलब्धि भारतीय सुरक्षा बलों के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को प्रमाणित करती है। उनकी यह सेवा न केवल देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करती है, बल्कि अन्य अधिकारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनती है।
#RaisingDayParade2025 #IPSOfficer #ITBP #PresidentPoliceMedal #SanjayGunjal #Uttrakhand #SecurityForces #NationalService #GoldDiscAward #PrimeMinisterLifeSavingMedal #InternationalRecognition