UPI Payment Update: आज से बदले ट्रांजैक्शन के नियम, अब 10 लाख रुपये तक कर सकेंगे पेमेंट lUPI Payment Update: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी PhonePe, Paytm या Google Pay जैसे ऐप्स पर ट्रांजैक्शन करते हैं, तो अब आपके लिए नए नियम लागू हो गए हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई लेनदेन की लिमिट में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, अब इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट, लोन ईएमआई और ट्रैवल जैसी कैटेगरी में एक दिन में 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह नियम सिर्फ पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट्स पर लागू होंगे। यानी व्यापारी या संस्थानों को किए गए पेमेंट्स पर नई लिमिट लागू होगी। जबकि पर्सन-टू-पर्सन (P2P) पेमेंट्स की सीमा पहले जैसी ही रहेगी—एक लाख रुपये प्रतिदिन। NPCI ने स्पष्ट किया है कि बैंक अपनी रिस्क पॉलिसी के अनुसार इससे कम लिमिट भी तय कर सकते हैं।
नई गाइडलाइन के मुताबिक इंश्योरेंस प्रीमियम और कैपिटल मार्केट निवेश की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। ट्रैवल सेक्टर में अब एक बार में 5 लाख रुपये तक भुगतान किया जा सकेगा, जबकि पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर टैक्स और ईएमडी पेमेंट्स भी अब प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपये और दैनिक सीमा 10 लाख रुपये तक होगी।
इसके अलावा लोन और ईएमआई कलेक्शन के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट 5 लाख रुपये और दैनिक सीमा 10 लाख रुपये कर दी गई है। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट्स एक बार में 5 लाख रुपये और रोजाना अधिकतम 6 लाख रुपये तक किए जा सकते हैं। ज्वेलरी खरीद की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये और दैनिक सीमा 6 लाख रुपये तय की गई है। बैंकिंग सर्विसेज में टर्म डिपॉजिट्स के डिजिटल ऑनबोर्डिंग पर 5 लाख रुपये तक ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा, वहीं विदेशी मुद्रा भुगतान (Forex) BBPS के जरिए अब 5 लाख रुपये तक संभव होगा।
NPCI ने कहा कि यूपीआई लोगों की पहली पसंद बन चुका है। रोज़मर्रा के छोटे पेमेंट्स से लेकर बड़े निवेश और बिल पेमेंट्स तक, हर जगह यूपीआई का इस्तेमाल हो रहा है। बाजार की मांग को देखते हुए अब हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन्स की लिमिट बढ़ाई गई है, ताकि उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके।