UKSSSC ने सहायक अध्यापक के 27 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन, जाने किस दिन से शुरू होंगे आवेदन।

देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने प्रदेश में सहायक अध्यापक के 27 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती जनजातीय कल्याण विभाग के तहत की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

UKSSSC Recruitment for 27 Posts of Assistant Teachers

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक के 27 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 पद और सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर के 12 पद शामिल हैं। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के तहत पदों का विवरण दिया गया है, लेकिन आरक्षण पर हाईकोर्ट में चल रही याचिका के फैसले का असर पड़ सकता है।

आवेदन की तिथि और परीक्षा विवरण

UKSSSC द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू की जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क और आधिकारिक वेबसाइट

जनरल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
SC, ST, EWS, और दिव्यांग** उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये होगा।

इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर से UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट [sssc.uk.gov.in](http://sssc.uk.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

सहायक अध्यापक प्राइमरी (Primary Assistant Teacher) के पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को दो साल का प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा (D.El.Ed), बीटीसी या 12वीं और 4 साल की बीएलएड डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, यूटीईटी – 01 या सीटीईटी – 01 परीक्षा का उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर (Assistant Teacher LT Computer) के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री या BCA डिप्लोमा होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को LT डिप्लोमा या बीएड की डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है। इस पद के लिए भी यूटीईटी – 01 या सीटीईटी – 01 परीक्षा पास करना आवश्यक है।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: 14 नवंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2024
  • लिखित परीक्षा की तिथि: 23 फरवरी 2025

UKSSSC, Recruitment, Assistant Teacher, Uttarakhand, Teacher, Posts, Primary, Vacancy, LT Computer Posts, Online Application, Fee, Educational Qualification, Teacher Jobs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here