पटना में दर्दनाक घटना: छात्रा की जलकर मौत, प्रिंसिपल निलंबित l

पटना के स्कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा की जलकर मौत, प्रिंसिपल को निलंबित किया गयाl

पटना: कन्या मध्य विद्यालय, अमलाटोला, अंचल-गर्दनीबाग, पटना में 27 अगस्त 2025 को पांचवीं कक्षा की छात्रा जोया परवीन की आग लगने से दुखद मौत हो गई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी पटना ने तुरंत कार्रवाई की।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह घटना प्रधानाध्यापक की लापरवाही, नियंत्रण की कमी और संवेदनशीलता के अभाव को दर्शाती है। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्कूल की प्रधानाध्यापक प्रेमलता कुमारी को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। निलंबन अवधि के दौरान प्रेमलता कुमारी को मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, फुलवारी शरीफ कार्यालय में तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आधिकारिक दायित्वों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के अनुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं पर ध्यान रखें और विद्यालयों में सुरक्षा मानकों को गंभीरता से लागू किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here