आईएमए की पासिंग आउट परेड आज, POP के चलते देहरादून में डायवर्ट रहेंगे रूट

IMA POP

आज देहरादून स्थित आईएमए में पासिंग आउट परेड (IMA POP) है। यानी आईएम से ऑफिसर्स कैडेट्स का एक और बैच पास आउट होने जा रहा है। आज भारतीय सेना को 491 जाबांज ऑफिसर्स मिलने जा रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान खुद सेना प्रमुख भी रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में पास आउट होने वाले ऑफिसर्स कैडेट्स के साथ मौजूद रहेंगे।

आईएमए की पासिंग आउट परेड आज 

आज आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट रहेगा। इसके लिए देहरादून पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी किया है। जो कि पासिंग आउट परेड के दौरान यानी सुबह साढ़ें पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।

POP के चलते देहरादून में डायवर्ट रहेंगे रूट

1. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

2. बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।

3.प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहनों को प्रेमनगर चौक से एमटी गेट से अन्दर मीठी बेरी गेट से रांघडवाला से शहर की ओर भेजा किया जाएगा।

4. सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले समस्त भारी वाहनों वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।

5. देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here