उत्तराखंड सरकार की बजट खर्च पर वित्त विभाग की कड़ी नजर, हर विभाग के बजट खर्च परफॉर्मेंस की बारीकी से कर रहा जांच…

देहरादून – उत्तराखंड में आगामी वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, लेकिन उससे पहले इस वित्तीय वर्ष के बजट खर्च को लेकर वित्त विभाग ने अपनी नजरें टेढ़ी कर दी हैं। वित्त विभाग अब हर विभाग के बजट खर्च परफॉर्मेंस की बारीकी से जांच कर रहा है।

इस वित्तीय वर्ष के लिए उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा में 89230 करोड़ रुपये का बजट पास किया था। साल 2024 खत्म हो चुका है, और लेटेस्ट बजट खर्च की स्थिति के अनुसार, उत्तराखंड सरकार के 52 विभागों ने प्रस्तावित 15854 करोड़ रुपये में से ₹6217 करोड़ खर्च कर दिए हैं, जो प्रस्तावित बजट का लगभग 41.85 फीसदी है। यह आंकड़ा 1 अप्रैल 2024 से 7 जनवरी 2025 तक का है, और यह पिछले वित्तीय वर्ष की इस समय की स्थिति जैसा ही दिख रहा है।

वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि कुछ विभाग बजट खर्च करने में सफल साबित हो रहे हैं, लेकिन कुछ विभाग ऐसे हैं जो काफी कम बजट खर्च कर पाए हैं। इस संदर्भ में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जो विभाग बजट खर्च करने में फिसड्डी साबित होंगे, उन्हें आगामी वित्तीय वर्ष 24-25 के बजट में कटौती की जाएगी। यानी, अगले साल उनके बजट का निर्धारण उनके वर्तमान खर्च के आधार पर किया जाएगा।

#UttarakhandBudget #BudgetExpenditure #FinancialReview #DilipJawalkar #PremchandAgrawal #GovernmentSpending #CapitalExpenditure #BudgetAnalysis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here