
Haldwani : हल्द्वानी से बीती रोज ऐसा मामला सामने आया था जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था। यहां बीजेपी पार्षद ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक को गोली मारने वाला पार्षद गिरफ्तार
हल्द्वानी में कोतवाली क्षेत्र में 22 साल के नितिन लोहनी को गोली मारने वाले पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रामपुर रोड क्षेत्र के बीजेपी पार्षद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीजेपी ने आरोपी पार्षद को पार्टी से निकाला
भारतीय जनता पार्टी ने आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि आरोपी पार्षद पहले भी विवादों में रह चुका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ये पहली बार नहीं है जब पार्षद ने ऐसा किया हो इस से पहले भी कई बार वो विवादों में रह चुका है।






