रुड़की में दो कांवड़ियों की संदिग्ध मौत, एक की हुई पहचान, दूसरा अब भी अज्ञात

रुड़की (हरिद्वार): उत्तराखंड में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार जिले से दो अलग-अलग स्थानों पर कांवड़ियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। इनमें से एक मृतक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। दोनों ही मामलों में मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

पहला मामला रुड़की के सोलानी नदी पार्क क्षेत्र का है, जहां कांवड़ पटरी पर एक कांवड़ यात्री का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। प्रारंभिक रूप से पुलिस हार्ट अटैक को मौत का संभावित कारण मान रही है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

दूसरा मामला मंगलौर कस्बे से जुड़ा है, जहां एक बुजुर्ग कांवड़िया बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार, निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी, नई दिल्ली के रूप में हुई है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि एक मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दूसरे कांवड़िए की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here