देहरादून: देहरादून में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और एफडीए (औषधि प्रशासन विभाग) की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को रायपुर रोड क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, एक्सपायरी दवाइयों की बिक्री, लाइसेंस में गड़बड़ी, और नारकोटिक्स ड्रग्स के रिकॉर्ड में अनियमितताएं सामने आई हैं।
जांच में सामने आए मुख्य बिंदु:
-
कपूर मेडिकोज (प्रो. गुरशरण सिंह):
फार्मासिस्ट व प्रोपराइटर मौके पर नहीं मिले, फ्रिज में एक्सपायर इंसुलिन मिली, तापमान डिस्प्ले नहीं था। नारकोटिक्स दवाओं के बिलों में गड़बड़ी पाई गई। -
कपूर मेडिकल (प्रो. अमरजीत सिंह):
फार्मासिस्ट अनुपस्थित, खराब अवस्था में इंसुलिन, खुले में रखी सीरिंज, और कई एक्सपायरी दवाइयां जब्त की गईं। -
लक्ष्य मेडिकोज (निधि कुकरेती):
फार्मासिस्ट और संचालक दोनों अनुपस्थित। स्टोर में कई अनियमितताएं पाई गईं। -
अन्य एक फार्मेसी में:
फार्मासिस्ट कपिल निरीक्षण के दौरान नहीं मिले। स्टोर से शराब की चार बोतलें, रिकॉर्डविहीन दवाइयों का निपटान, और फ्रिज में अनुचित तापमान (18 डिग्री) जैसी गंभीर गड़बड़ियां मिलीं।