उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली के बाद हटाई गई धारा 163, मस्जिद मार्ग पर पुलिस के सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

0
11

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में हाल ही में जनाक्रोश रैली के दौरान हुई बवाल के बाद जनपद में लागू धारा 163 (निषेधाज्ञा) हटा ली गई है। हालांकि, मस्जिद मार्ग पर पुलिस का पहरा बरकरार है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद मार्ग के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

बवाल की घटनाएं और सुरक्षा प्रबंध

24 अक्टूबर को शहर की एक मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्टील की बोतलें फेंकी और पथराव किया, जिससे पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। तनाव को देखते हुए पूरे जनपद में एनबीएसएस की धारा 163 लागू की गई थी, जिसे अब हटा लिया गया है।

हालांकि, विवादित मस्जिद के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा जारी है। मस्जिद मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हनुमान चौक, विश्वनाथ चौक, मुख्य बाजार, रामलीला मैदान आदि स्थानों पर पुलिस पिकेट्स स्थापित की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मुख्यालय से अधिकारियों और जवानों की छुट्टियां स्थगित कर दी गई हैं, और केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही छुट्टी दी जा रही है।

#Uttarkashi #News #PublicProtest #Rally #Section163 #Removal #PoliceSecurity #Mosque #UttarakhandPolice #CCTVsurveillance

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here