RSS मानहानि केस में राहुल को मिली जमानत, बोले- जिन लोगों से मैं लड़ रहा हूं,वो सबको झुकाना चाहते हैं..

0
932

rahul-congress-580x395

ठाणे: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मानहानि केस में अदालत से जमानत मिल गई है. साल 2014 में एक चुनावी रैली में उन्होंने दावा किया था आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. इसी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ केस चल रहा है.

खुश हूं, मैं लड़ रहा हूं- राहुल

राहुल आज सुबह ठाणे जिले में भिवंडी में अदालती कार्यवाही के लिए पहुंचे थे. जमानत मिलने के बाद राहुल ने भिवंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत खूश हूं कि आज मैं लड़ पा रहा हूं और इनके सामने खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि जिन  लोगों से मैं लड़ रहा हूं वो कभी आजादी की बात करते हैं तो कभी गुलामी की. वह आप सब को झुकाना चाहते हैं.

हर शब्द पर कायम हूं- राहुल गांधी

उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या पर आरएसएस के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए मानहानि मामले में एक सितंबर को आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना करने का फैसला किया था. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह अपने बयान के हर शब्द पर कायम हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here