उत्तराखंड में बारिश का कहर: टिहरी गढ़वाल में भूस्खलन, बस और ट्रक मलबे में दबे….

टिहरी : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। टिहरी गढ़वाल जिले में हालात बेहद खराब हो गए हैं। तेज बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा के पास भारी भूस्खलन हुआ है। मलबा इतना अधिक था कि वहां से गुजर रही एक बस और ट्रक उसकी चपेट में आ गए। दोनों वाहन मलबे में दबे हुए हैं, और बस के भीतर तक मलबा भर चुका है।

बस चालक ने बताया कि जब हादसा हुआ, तब वे बस के अंदर ही मौजूद थे। अचानक ऊपर से गदेरे का पानी और मलबा तेजी से नीचे आया, जिससे बस को हटाने का भी मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वाहन निकालने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन मलबे की रफ्तार इतनी तेज थी कि सभी प्रयास नाकाम रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे का जिम्मेदार निर्माण कार्यों में बरती गई लापरवाही को ठहराया है। लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे के ऊपर हो रहे निर्माण के दौरान मलबा फेंका जा रहा था, जिसे लेकर पहले भी डीएम को जानकारी दी गई थी। बावजूद इसके, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और अब यह हादसा हो गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here