रेल हादसों को रोकने के लिए रेलवे लाएगा AI सिस्टम, समय से पहले मिलेगी चेतावनी l

रेलवे द्वारा यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए AI आधारित तकनीक लाये जा रहे हैं.

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अब अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) की मदद लेने जा रहा है। इसके तहत एक नई तकनीक ‘मशीन विज़न बेस्ड इंस्पेक्शन सिस्टम’ (MVIS) तैयार की गई है, जो चलती ट्रेन के नीचे के हिस्से (अंडर-गियर) की निगरानी करेगा।

इस सिस्टम की खासियत यह है कि यह हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरों की मदद से ट्रेन के नीचे की तसवीरें खींचेगा और तुरंत जांच करेगा कि कहीं कोई पुर्ज़ा ढीला, लटका या गायब तो नहीं है। अगर कोई गड़बड़ी मिलती है, तो यह सिस्टम तुरंत रेलवे को अलर्ट भेज देगा, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके और हादसे टाले जा सकें

शुरुआत कहां से होगी?

रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, इस तकनीक को सबसे पहले चार जगहों पर लागू किया जाएगा:

  • तुगलकाबाद (दिल्ली डिवीजन)

  • मौदा (नागपुर डिवीजन)

  • विशाखापट्टनम-विजयनगरम (वाल्टेयर डिवीजन, पूर्वी तट रेलवे)

  • तोरणगल्लू (हुबली डिवीजन, दक्षिण पश्चिम रेलवे)

अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इसे देशभर में लागू किया जाएगा

कैसे काम करेगा यह AI सिस्टम?

यह पूरा सिस्टम DFCCIL (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Ltd.) की मदद से लगाया जा रहा है। MVIS ट्रेन ऑपरेशन्स की निगरानी करेगा और कोई भी तकनीकी खामी जैसे ढीले या टूटे हिस्सों को रीयल टाइम में पकड़ लेगा।

रेलवे पहले ही कई आधुनिक तकनीकों को अपना चुका है, जैसे:

  • OMRS (Online Monitoring of Rolling Stock System)

  • WILD (Wheel Impact Load Detector)

अब MVIS को जोड़कर रेलवे अपने सुरक्षा ढांचे को और मज़बूत बना रहा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया-

“यह प्रणाली चलती ट्रेनों में किसी भी प्रकार के लटके हुए हिस्से या गायब पुर्जों का पता लगाने में सक्षम है। हमने इसके लिए चार ज़ोन चिन्हित कर लिए हैं और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।”

सुरक्षा और भरोसे का नया युग

इस नई तकनीक के जरिए भारतीय रेलवे यात्रियों को ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा का अनुभव देने की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है। इससे न केवल हादसों की आशंका कम होगी, बल्कि मैनुअल चेकिंग पर निर्भरता भी घटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here