प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा नया इतिहास! आज पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़कर लगातार सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बनने की उपलब्धि हासिल की।
नई दिल्ली: देश की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई यानी आज से भारत के सबसे लंबे समय तक लगातार पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
अब तक यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम था, जिन्होंने लगातार 16 साल 286 दिन तक देश का नेतृत्व किया था। नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से आज अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं, जबकि इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक 4077 दिन प्रधानमंत्री रहीं।
मोदी के नाम कई और बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वे आज़ादी के बाद पैदा हुए पहले प्रधानमंत्री हैं, जो सबसे लंबे समय तक पद पर रहे। साथ ही, वो पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार दो पूर्ण कार्यकाल पूरे किए और अब तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री बने हुए हैं।
चुनाव दर चुनाव इतिहास रचते मोदी
नरेंद्र मोदी ऐसे पहले और इकलौते गैर-कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाया। इतना ही नहीं, वे इंदिरा गांधी के बाद दोबारा पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटने वाले प्रधानमंत्री भी हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा ने लगातार तीन लोकसभा चुनाव (2014, 2019 और 2024) जीते।
अगर राज्य और केंद्र में नेतृत्व की बात करें, तो मोदी पिछले 24 वर्षों से लगातार सरकार चला रहे हैं – पहले गुजरात के मुख्यमंत्री (2001-2014) और फिर प्रधानमंत्री के रूप में।
मोदी वह एकमात्र नेता हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव (2002, 2007, 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव और 2014, 2019, 2024 के लोकसभा चुनाव) जीते हैं।
इन उपलब्धियों के साथ नरेंद्र मोदी सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति में नया इतिहास लिखने वाले नेता बन चुके हैं।