महिंद्रा की नई BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों का एलान, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग…

नई दिल्ली – महिंद्रा ने अपनी नई BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी के पैक 3 की कीमतों का एलान कर दिया है। इन दोनों मॉडलों के टॉप वेरिएंट की कीमतों का खुलासा करते हुए महिंद्रा ने BE 6 के टॉप वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपये और XEV 9e के टॉप वेरिएंट की कीमत 30.50 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तय की है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के पैक 3 वेरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी, 2025 से शुरू होगी, जबकि अन्य वेरिएंट की बुकिंग मार्च से शुरू की जाएगी।

Mahindra BE 6
Mahindra BE 6

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के पैक 3 वेरिएंट को लेकर कंपनी ने कई नई और हाई-टेक फीचर्स का खुलासा किया है। BE 6 में पैनोरमिक सनरूफ, 43 इंच की डैशबोर्ड स्क्रीन, सोनिक स्टूडियो और ADAS लेवल 2 जैसी एडवांस सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें तीन ड्राइव मोड्स जैसे रेंज, एवरीडे और रेस दिए गए हैं, जिससे कार को अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन्स में चलाना आसान होगा। XEV 9e पैक 3 में भी शानदार फीचर्स हैं, जैसे इनफिनिटी रूफ, 12.3 इंच की ट्रिपल स्क्रीन और 16 हरमन कार्डन स्पीकर के साथ सोनिक स्टूडियो। साथ ही, इसमें ADAS सिस्टम भी दिया गया है, जो ड्राइवर को सेफ ड्राइविंग में मदद करेगा।

Mahindra XEV 9
Mahindra XEV 9

महिंद्रा ने यह भी घोषणा की है कि वह जनवरी और फरवरी 2025 में पूरे भारत में इन कारों का टेस्ट ड्राइव आयोजन करेगी। पहले चरण में, 14 जनवरी से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलूरू, पुणे और चेन्नई में टेस्ट ड्राइव किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 24 जनवरी से लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में टेस्ट ड्राइव की पेशकश की जाएगी। तीसरे चरण में, 7 फरवरी से देशभर के बाकी शहरों में भी इन एसयूवी का टेस्ट ड्राइव आयोजित किया जाएगा।

महिंद्रा का यह कदम इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में अपनी मजबूत पकड़ को और भी मजबूत करेगा, और ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराएगा।

#Mahindra #ElectricSUV #BE6 #XEV9e #MahindraPack3 #ElectricVehicles #ADAS #TestDrive #EVIndia #MahindraIndia #SUVLaunch #ElectricRevolution #MahindraBe6 #MahindraXEV9e #TechFeatures #ElectricCars

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here