11 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, राज्य स्थापना के कार्यक्रम में होंगे शामिल

उत्तराखंड की स्थापना को इस साल 25 साल पूरे हो जा रहे हैं। रजत उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। पीएम मोदी 11 नवंबर को उत्तराखंंड आएंगे और रजतउत्सव के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

11 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी

राज्य स्थापना की सिल्वर जुबली पर पीएम मोदी उत्तराखंड आएंगे। 11 नवंबर को एफआरआई में रजत जयंती उत्सव समारोह होगा और इसी में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में उनके आने की पुष्टि हो गई है। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियों का दायरा बढ़ा दिया है।

राज्य स्थापना के कार्यक्रम में होंगे शामिल    

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने को सरकार यादगार बनाना चाहती है। इसके लिए हर कोशिश की जा रही है। राज्य स्थापना के बाद ये पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस पर राज्य वासियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

सोमवार को आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस केएस नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल एफआरआई का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here