पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर कोतवाली में 13 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम चन्द्रशेखर शर्मा है, जिसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का निवासी है।
यह मामला श्रीनगर गढ़वाल के जयप्रकाश बेनीवाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है। जयप्रकाश बेनीवाल के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश करने का लालच दिया और डबल मुनाफे का वादा करके ऑनलाइन ठगी की। इसके तहत आरोपियों ने जयप्रकाश बेनीवाल से कुल 13 लाख रुपए ठग लिए थे।
इस मामले में पुलिस ने तीन सितंबर 2024 को श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया और तभी से मामले की जांच जारी थी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ठगी की गई रकम को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया था। इस ट्रांसफर के आधार पर पुलिस को एक आरोपी के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपना मोबाइल नंबर और ठिकाना लगातार बदल रहा था, जिससे वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। इसके बाद, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार और प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी कर आरोपी चन्द्रशेखर शर्मा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।