जब प्यार होता है तो हर मौसम खुशनुमा होता है. अपने प्यार के साथ वक्त बिताना, कैंडल लाइट डिनर करना, साथ में बाहर घूमना, अच्छा लगा है. हर वक्त दिल करता है कि ‘वो’ सामने ही रहे. अगर आप भी गुजर रहे हैं, प्यारा के इस मीठे एहसास को हो जाइए सावधान, क्योंकि हम आप को कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिससे आप के होश उड़ जाएंगे. जी हां एक रिसर्च से पता चला है कि प्यार में पड़ने के बाद लड़के,लड़कियों का वजन बढ़ जाता है.
1.लव पार्टनर के आने के बाद इंसान की दिनचर्या बदल जाती है. सुबह के जिम या एक्सरसाइज के बजाए हम लव पार्टन के साथ चैट या कॉल में समय बिताते हैं. जिससे कुछ समय बाद वजन बढ़ने लगता है.
2.प्यार में पड़ने के बाद न हम अपने खान-पान को लेकर भी सजग नहीं रह जाते. होटल, रेस्टोरेंट में ज्यादातर हम फास्टफूड खाते हैं जिससे वजन बढ़ना लाजमी है.
3.बॉडी में कुछ हार्मोनल चेंजेज भी होते हैं. टोंशन कम हो जाती है, हमेशा खुश रहते हैं. तो हमारा डाइट प्लान भी बदल जाता है.