ohhh!!!! 19 किलो की सबसे भारी लाल बंदगोभी…

cabbage

नईदिल्लीः ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में बड़ी सब्जियों का उत्पादन करने वाले डेविड थॉमस ने दुनिया की सबसे भारी लाल बंदगोभी को उत्पादित कर एक नया रिकार्ड स्थापित किया है.

इंग्लैंड में थॉमस की 23.2 किलोग्राम की लाल गोभी ने इंग्लैंड में ही 1925 में उत्पादित 19.05 किलोग्राम वजनी लाल गोभी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

वॉस्टरशायर में इस सप्ताहंत आयोजित माल्वर्न ऑटम शो के दौरान यूके नेशनल जाइंट वेजीटेबल्स चैंपियनशिप्स के निर्णायकों ने इस विश्व रिकॉर्ड की पुष्टि की.

यह चैंपियन उत्पादक पिछले 15 सालों से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह अपने नवीनतम रिकॉर्ड पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.

डेविड ने बताया, “मेरे पास बड़ी सब्जियों का उत्पादन करने का कोई बड़ा रहस्य नहीं है. आपको इसके लिए केवल सही बीज, उपयुक्त स्थान, अच्छी मिट्टी और थोड़ी सी किस्मत की आवश्यकता होती है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here